[ad_1]

कानपुर देहात के SP अनुराग बस ने अपहरण कांड (Kidnapping Case) का खुलासा करते हुए बताया कि इसका मास्टरमाइंड (Mastermind) कोई कुख्यात अपराधी नहीं बल्कि कानपुर देहात जिला इकाई का बीजेपी का मंत्री सत्यम सिंह चौहान है

कानपुर. कानपुर देहात (Kanpur Dehat) पुलिस ने दबिश दे कर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा जिले (Khandwa District) के अगवा किए गए दो लोगों को रिहा कराया है. पुलिस अधीक्षक (एसपी) अनुराग बस ने वारदात में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इस अपहरण कांड (Kidmapping Case) के खुलासे का दावा किया है. उन्होंने बताया कि अपहरण की इस घटना का मास्टरमाइंड कोई कुख्यात अपराधी नहीं बल्कि कानपुर देहात जिला इकाई का बीजेपी का मंत्री सत्यम सिंह चौहान है.

उन्होंने बताया कि आरोपी सत्यम सिंह चौहान ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर टोटका करने वाले मध्य प्रदेश के खंडवा निवासी सुशील कुमार तिवारी और द्वारिका प्रसाद को फोन कर अकबरपुर बुलाया था. यहां पहुंचने के बाद दोनों यहां के एक निजी होटल में रुके थे. लेकिन इनका यहां से अपहरण कर लिया गया. इसके बाद अपहरणकर्ताओं के सरगना सत्यम सिंह चौहान ने दोनों के परिवारवालों से संपर्क कर एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी.

इसके बाद अपहृतों के परिजनों ने मध्य प्रदेश पुलिस ने तत्काल संपर्क कर उन्हें इसकी जानकारी दी. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से अपहरणकर्ताओं का कॉल ट्रेस किया तो उनका पता कानपुर देहात मिला. मध्य प्रदेश पुलिस ने कानपुर देहात के एसपी से संपर्क किया और संयुक्त अभियान चला कर अपहृत दोनों  लोगों को बरामद कर लिया.

एसपी देहात अनुराग बस से कहा कि पुलिस ने सत्यम सिंह चौहान और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से दोनों अपहृत लोगों को रिहा कराया है. पुलिस केस दर्ज कर तीनों आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है.बता दें कि आरोपी सत्यम सिंह चौहान वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई मैं कानपुर देहात का मंत्री है.



[ad_2]

Source