[ad_1]

बिहार में बुधवार को 37 जिलों में कोरोना मरीज (Corona affected person) मिले हैं. सरकार के मुताबिक राज्य में अभी तक 9338 लोग कोरोनावायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.

पटना. बिहार में एक बार फिर कोरोना (Corona) विस्फोट हुआ है. बुधवार को एक साथ 749 नये मरीज मिलने के साथ ही सूबे में कुल संक्रमितों की संख्या 13274 पहुंच गई. इस बीच कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एक बार फिर से राजधानी स्थित सचिवालय के सभी कार्यालयों में आम आदमी की प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सबसे अधिक 235 मरीज पटना में मिले हैं. इसके अलावा बेगूसराय में 67, भागलपुर में 50, गोपालगंज में 61, नवादा में 36 और सीवान में 20 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

बिहार में बुधवार को 37 जिलों में कोरोना मरीज मिले हैं. सरकार के मुताबिक राज्य में अभी तक 9338 लोग कोरोनावायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. हालांकि कोरोना से अभी तक 106 लोगों की मौत भी हो चुकी है. दूसरी ओर बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए भागलपुर में गुरुवार से चार दिनों का लॉकडाउन लागू किया जा रहा है. वहीं, कोरोना के सबसे बड़े केंद्र के रूप में उभरे राजधानी पटना में भी लॉकडाउन की तैयारी की जा रही है.

इधर स्वास्थ्य विभाग ने अब कोरोनावायरस और सन देने का फैसला किया है स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए जिला अधिकारी को अधिकृत कर दिया है राज्य में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को पहले से ही होम आइसोलेशन की मंजूरी थी अब होम आइसोलेशन वाले मरीजों को फॉर्म जमा करना होगामुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में ये निर्णय लिया गया.  इस संबंध में विभाग की तरफ से सचिवालय के सभी सुरक्षा कर्मियों को निर्देश जारी कर दिया गया है.



[ad_2]

Source