[ad_1]
Bengaluru Clashes: इस शख्स के खिलाफ कथित रूप से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस ने कहा है कि कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने किया केस दर्ज
मेरठ (ग्रामीण) के एसपी अविनाश पांडे ने कहा कि यहां के एक शख्स ने बेंगलुरु हिंसा के सिलसिले में 51 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. उसके खिलाफ कथित रूप से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश के तहत मामला दर्ज किया गया है और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
A person right here has introduced a prize of Rs 51 lakhs in reference to the Bengaluru violence. A case has been registered towards him for allegedly attempting to disturb communal concord and a stern motion will probably be taken: Avinash Pandey, Superintendent of Police (Rural), Meerut pic.twitter.com/wJykcERv2b
— ANI UP (@ANINewsUP) August 14, 2020
क्या कहा वीडियो में
शाहजेब इस वायरल वीडियो में कह रहा है, ‘जो फेसबुक पोस्ट पर हुजूर की शान में गुस्ताखी की है, मैं उसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं और उस युवक को जिसने हुजूर की शान में गुस्ताखी की है, उस युवक का जो सिर कलम करके लाएगा उसे मैं 51 लाख रुपये का नकद इनाम दूंगा. मेरे समाज के लोग, मुस्लिम समाज के लोग उस पैसे को जमा करने में मेरे साथ मदद करेंगे.’
कैसे भड़की हिंसा?
बता दें कि बेंगलुरु हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य लोग घायल हो गए. बेंगलुरु के कुछ इलाकों में मंगलवार देर रात सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई. इस दौरान फायरिंग में three लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 से ज्यादा पुलिसवाले जख्मी बताए जा रहे हैं. उत्तरी बेंगलुरु के पुलकेशी नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के एक कथित रिश्तेदार ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर सोशल मीडिया पर अपमानजनक पोस्ट किया था. जिसके बाद यहां हिंसा भड़क गई.
[ad_2]
Source