[ad_1]
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) करोड़ों व्यूज बटोर चुका है.
ये धमाकेदार गाना भोजपुरी फिल्म ‘बागी: एक योद्धा’ का है. यूं तो इस फिल्म के सभी गाने खूब पसंद किए गए हैं. लेकिन इसके गाने ‘वाट्सएप के मैसेज बनके धनिया’ को लोगों का कुछ ज्यादा ही प्यार मिला है. यही कारण है कि पिछले साल रिलीज हुआ ये गाना अब तक ट्रेंडिंग बना हुआ है. इस गाने को 13,852,525 व्यूज मिल चुके हैं. यानी इस गाने के वीडियो को अब तक 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यहां देखें इस रोमांटिक भोजपुरी गाने का वीडियो-
भोजपुरी सिनेमा में काजल राघवानी अपने जबरदस्त डांस और एक्टिंग की वजह से फैन्स के दिल में जगह बना चुकी हैं. ऐसे में अगर खेसारी लाल और काजल राघवानी एक ही फिल्म या गाने में साथ हों तो गाना हिट ही मान लिया जाता है. हाल ही में इन दोनों सुपरस्टार का एक गाना यूट्यूब पर धूम मचा रहा है.भोजपुरी फिल्म ‘बागी: एक योद्धा’ का एक गाना ‘वाट्सएप के मैसेज बनके धनिया’ खेसारी और काजल राघवानी के बाकी वीडियोज की तरह ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने में खेसारी लाल यादव, काजल राघवानी की याद में एक रोमांटिक गाना गा रहे हैं. इन दोनों की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की सबसे हिट जोड़ी मानी जाती है. जिस फिल्म या गाने में ये दोनों एक साथ नजर आ जाते हैं उसका सुपरहिट लिस्ट में शुमार होना तय मान लिया जाता है.
[ad_2]
Source