[ad_1]
सामना के संपादक राउत (Sanjay Raut) ने खुलकर अपनी बात लिखी है. उन्होंने बिहार पुलिस (Bihar Police) और केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि ये दोनों महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ षडयंत्र रचने की कोशिश कर रहे हैं.
राउत ने सुशांत के परिवार के बारे में भी लिखा है. उन्होंने लिखा है कि, ‘एक बात सत्य है कि सुशांत का पटना में रहने वाले अपने पिता से संबंध अच्छा नहीं था. मुंबई ही उसका ‘आशियाना’ था. इस पूरे दौर में सुशांत, पिता और अन्य रिश्तेदारों से कितनी बार मिला, सुशांत कितनी बार पटना गया, ये सामने आने दो. अंकिता लोखंडे और रिया चक्रवर्ती ये दो अभिनेत्रियां उसके जीवन में थीं. इनमें से अंकिता ने सुशांत को छोड़ दिया था और रिया उसके साथ थी. अब अंकिता, रिया चक्रवर्ती के बारे में अलग बात कर रही है. असल में अंकिता और सुशांत अलग क्यों हुए इस पर प्रकाश डालने के लिए कोई तैयार नहीं है, जो कि जांच का एक हिस्सा होना चाहिए.’
The type of politics being carried out in Bihar & Delhi over #SushantSinghRajput‘s loss of life, I consider a conspiracy is being hatched in opposition to Maharashtra Government. Mumbai Police is a succesful power and is making an attempt its finest to carry out the reality: Sanjay Raut, Shiv Sena pic.twitter.com/x2HTZqtjTG
— ANI (@ANI) August 9, 2020
राउत ने आगे लिखा है कि, ‘इस पूरे प्रकरण में सीधे-सीधे राजनीति शुरू है और शोकांतिका के कुछ पात्र इसे अपने-अपने पक्ष में मोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. सुशांत एक अभिनेता था. पटना से वह मुंबई आया और बस गया था. उसकी आत्महत्या का जिम्मेदार कौन है? यह समझना मुश्किल है परंतु इसमें सुशांत सहित सभी जिम्मेदार हैं. उसकी आत्महत्या एक शोकांतिका ही है लेकिन राजनीतिक चश्मे से इस ओर देखना उचित नहीं है. उसने अपना जीवन खत्म किया. अब कोई भी उसकी मृत्यु का उपयोग निवेश के तौर पर करे, इसका क्या अर्थ है.’ साथ ही उन्होंने बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के बारे में लिखा है कि, ‘ये भाजपा के समर्थक हैं. इन पर 2009 में कई आरोप लग चुके हैं. राउत ने आरोप लगाया कि बिहार पुलिस और केंद्र सरकार मिलकर महाराष्ट्र सरकार की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं’.
[ad_2]
Source