[ad_1]

गांव में लड़के के पहुंचने पर लोगों ने नाराजगी जताई. तब युवक ने शादी तय होने की बात कही. जिसके बाद नाराज ग्रामीणों ने दोनों पक्षों के लोगों को बुलाया. दोनों पक्षों ने मौके पर पहुंचकर शादी के लिए अपनी सहमति दे दी.

छपरा. लॉकडाउन (Lockdown) के चलते शादी (Marriage) टलने से परेशान युवक अपनी मंगेतर (fiance) से मिलने उसके घर पंहुच गया. पर यह बात लड़की पक्ष सहित उसके आसपड़ोस के लोगों को पसंद नहीं आई. युवक की इस हरकत से नाराज गांव के लोगों ने लड़की और लड़का पक्ष से बातचीत की. दोनों पक्षों को रजामंदी के बाद शनिवार को प्रखंड के खबसी त्रिदेव मंदिर में इन दोनों की शादी करा दी गई.

लड़की से मिलने उसके गांव पहुंचा युवक

शादी में शहनाई व गाजे बाजे से दूर दूल्हा-दुलहन ने सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करते हुए परिजनों के समक्ष सात फेरे लिए. बताया जाता है कि मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के सूरतपुर के रहनेवाले राजेश्वर राय के बेटे सौरभ प्रकाश की शादी गौरा ओपी क्षेत्र के गैरा बावन टोला के रहनेवाले सुरेश राय की बेटी आरती के साथ तय हुई थी. शादी के लिए अप्रैल का मुहूर्त तय किया गया था. इसी बीच कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए तिथि तय नहीं हो पाई. तब लड़का और लड़की आपस में फोन पर बात करने लगे. लगातार लॉकडाउन की अवधि बढ़ते रहने से शादी की तिथि तय नहीं हो पा रही थी. तब शादी के इंतजार में बैठा सौरभ अपनी होने वाली पत्नी आरती से मिलने उसके गांव पहुंच गया.

गांववाले हो गए नाराजगांव में उसके पहुंचने पर लोगों ने नाराजगी जताई. लोगों की नाराजगी का विरोध करते हुए युवक ने शादी तय होने की बात कही. जिसके बाद नाराज ग्रामीणों ने दोनों पक्षों के लोगों को बुलाया. दोनों पक्ष मौके पर पहुंच शादी के लिए अपनी सहमति दे दी. जिसके बाद दोनों की शादी गौरा पुलिस की उपस्थिति में मंदिर में सम्पन्न कराई गई. मौके पर उपस्थित सुबास राय, विनय कुमार, अरबिंद कुमार, संजय कुमार, शंकर राय सहित वर और कन्या पक्ष के लोगों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया. शादी से नवदम्पति काफी खुश दिखे और शादी कराने मे अहम भूमिका निभाने वाले उपस्थित लोगों के प्रति अभार प्रकट किया.



[ad_2]

Source