[ad_1]
एसपी सिटी (SP City) राहुल श्रीवास्तव ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कोरोना चेक करने के लिए फोर्स मल्टीप्लायर. एडीजी (TRG) संजय तारडे द्वारा झांसी पुलिस के लिए एक सर्विलांस वैन लॉन्च की गई जिसमें निगरानी के लिए पीटीजेड कैमरा लगा हुआ है.
इस वैन को बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में में घुमाया जाएगा और ये पता लगाया जाएगा कि लोग मास्क पहन रहे हैं कि नहीं, या फिर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कर रहे हैं कि नहीं. यदि कैमरे की नजर में नियम तोड़ने वाला शख्स आ गया तो उस पर कोरोना और लॉकडाउन के लिए बने नियमों के तहत कार्रवाई कर चालान भी काटा जाएगा. झांसी पुलिस के एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव ने इस वीडियो को अपने ट्वीटर हैंडल पर साझा किया है.
Force Multiplier to test #Covid
A Surveillance cell of @jhansipolice having a PTZ digicam was launched by ADG(Trg)Sri Sanjay. M Tarde in #Jhansi. The digicam will report these violating #SocialDistance norms & roaming with out #masks at public locations resulting in authorized motion. pic.twitter.com/f18EavhsJU
— RAHUL SRIVASTAV (@upcoprahul) July 19, 2020
एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कोरोना चेक करने के लिए फोर्स मल्टीप्लायर. एडीजी (TRG) संजय तारडे द्वारा झांसी पुलिस के लिए एक सर्विलांस वैन लॉन्च की गई जिसमें निगरानी के लिए पीटीजेड कैमरा लगा हुआ है. कैमरा उन लोगों को रिकॉर्ड करेगा जो सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और बिना मास्क के सार्वजनिक जगहों पर घूम रहे हैं. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.’
[ad_2]
Source