[ad_1]
इस महासेतु का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने वर्ष 2015 में किया था. इस महासेतु का निर्माण भी वशिष्टा कंपनी के द्वारा कराया गया है
लोगों की गई नजर तो रोका गया रास्ता
स्थानीय लोगों और जिला प्रशासन द्वारा अप्रोच रोड में जो दरार आया है उसे भरने की कोशिश की जा रही है. गोपालगंज में वर्तमान में करीब साढे चार लाख क्यूसेक पानी का बहाव है जिसकी वजह से जिले में कई बांधों पर भी दबाव बना हुआ है. गुरुवार की सुबह जैसे ही जादूपूर-मंगलपुर महासेतु के आगे रजवाहीगांव के समीप सड़क में दरार पड़ा तो लोगों में हड़कंप मच गया.
2015 में नीतीश ने किया था उदघाटनइस महासेतु का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने वर्ष 2015 में किया था. इस महासेतु का निर्माण भी वशिष्टा कंपनी के द्वारा कराया गया है. महासेतु से करीब 300 मीटर के आगे ही राजवाही गांव है वहीं पर यह पुलिया है उस पर दरार आ गया है जिसे भरने की फिलहाल कोशिश की जा रही है. मालूम हो कि बिहार के गोपालगंज में सत्तर घाट पुल का अप्रोच रोड बाढ़ के पानी में बहने के कारण सरकार को भारी फजीहत झेलनी पड़ी थी. विपक्ष ने इसे घोटाला करार देते हुए पुल का निर्माण कराने वाली कंपनी को बैन करने और पथ निर्माण विभाग के मंत्री को कैबिनेट से बाहर करने की मांग की थी.
[ad_2]
Source