[ad_1]

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है. जैसे-जैसे राज्यों में कोरोना वायरस की टेस्टिंग (Coronavirus Testing) बढ़ रही है वैसे ही संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. आंकड़ों के मुताबिक पूरे भारत में अब तक कोविड-19 (Covid-19) की सवा करोड़ से ज्यादा टेस्टिंग हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के अनुसार देश में प्रतिदिन Three लाख से ज्यादा लोगों की कोविड-19 टेस्टिंग (Covid-19 Testing) की जा रही है.

जिस हिसाब से टेस्टिंग बढ़ रही है उसी के अनुसार महाराष्ट्र, तेलंगाना, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु में स्थिति विस्फोटक होती दिख रही है. इन राज्यों के अलावा पिछले कुछ दिनों से कर्नाटक (Karnataka) और बिहार (Bihar) में भी हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं. आइए आंकड़ों के हिसाब के देखें कि किस राज्य में कितनी टेस्टिंग हुई.

महाराष्ट्र

कुल टेस्टिंग- 14,13,185पॉजिटिव केस- 280,751
पॉजिटिव रेट- 19.86%

तेलंगाना

कुल टेस्टिंग- 208,666

पॉजिटिव केस- 39,342
पॉजिटिव रेट- 18.85%

दिल्ली

कुल टेस्टिंग- 789,853
पॉजिटिव केस- 116,993
पॉजिटिव रेट- 14.81%

गुजरात

कुल टेस्टिंग- 487,707
पॉजिटिव केस- 44,648
पॉजिटिव रेट- 9.15%

तमिलनाडु

कुल टेस्टिंग- 17,36,747
पॉजिटिव केस- 151,280
पॉजिटिव रेट- 8.71%

बिहार

कुल टेस्टिंग- 37,000
पॉजिटिव केस- 20,000
पॉजिटिव रेट- 5.98%

1105 लैब में हो रही है कोरोना टेस्टिंग
भारत में कोरोना वायरस के मामलों की जांच के लिए कुल 1105 टेस्टिंग लैब हैं. इन लैब में से 788 सरकारी हैं जबकि 317 प्राइवेट लैब में भी कोरोना की टेस्टिंग की जा रही है. इन लैब में कोरोना की जांच के लिए आरटी पीसीआर, TrueNat और CBNAAT टेस्ट होते हैं. भारत में कोरोना वायरस की टेस्टिंग के लिए 23 जनवरी तक महज एक ही लैब थी. जैसे-जैसे भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़े लैब को इसकी टेस्टिंग के लिए तैयार किया गया.

10 लाख के करीब पहुंचने वाला है आंकड़ा
भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10 लाख के करीब पहुंच चुका है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के कुल 9,68,876 मामले सामने आए हैं. जिसमें से 3,31,146 एक्टिव पेशेंट हैं, जिनका इलाज चल रहा है. इस संक्रमण से अब तक 24,915 मरीजों की जान जा चुकी है. वहीं इस संक्रमण से अब तक 612,815 मरीज ठीक भी हुए हैं.



[ad_2]

Source