[ad_1]

BSEB आज, eight जुलाई 2020 से OFSS बिहार बोर्ड प्रवेश 2020 शुरू करेगा. सभी छात्र जो इंटरमीडिएट में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे OFSS की आधिकारिक साइट ofssbihar.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

OFSS Bihar Board Admission 2020: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, BSEB आज, eight जुलाई, 2020 से OFSS बिहार बोर्ड एडमिशन 2020 शुरू कर रहा है. उम्मीदवार जो प्रवेश के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ofssbihar.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन स‍िस्‍टम OFSS के जर‍िये छात्र इंटरमीड‍िएट के क‍िसी भी स्‍ट्रीम में एडम‍िशन ले सकते हैं. मसलन आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस और एग्रीकल्‍चर स्‍ट्रीम के ल‍िये वह व‍िभ‍िन्‍न कॉलेजों में इसके जर‍िये आवेदन कर सकते हैं. बता दें क‍ि इस ऑनलाइन स‍िस्‍टम के जर‍िये छात्र, ब‍िहार के 38 ज‍िले में मौजूद स्‍कूलों और कॉलेजों में दाख‍िले के ल‍िये आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन एडम‍िशन एप्‍ल‍िकेशन भरने के ल‍िये छात्रों को ये स्‍टेप फॉलो करना होगा.

OFSS Bihar Board Admission 2020: ऐसे करें आवेदन
1. OFSS की आध‍िकार‍िक वेबसाइट ofssbihar.in पर जाएं.
2. होमपेज पर द‍िये गए लॉग इन ल‍िंक पर क्‍ल‍िक करें.3. यहां मोबाइल नंबर, पासवर्ड और captcha कोड एंटर करें.
4. एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म भरें.

5. एडम‍िशन फीस भरें.
6. सबम‍िट करें और कंफर्मेशन पेज डाउनलोड क‍िया.
7. भव‍िष्‍य की आवश्‍यकताओं को देखते हुए हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

जो छात्र प्रवेश प्रक्रिया के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के रूप में 300 रुपये का भुगतान करना होगा. शुल्क का भुगतान कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म, सीएएफ में डेबिट, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जाना चाहिए. आध‍िकार‍िक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार OFSS स‍िस्‍टम, पूरी प्रवेश प्रक्रिया को पारदर्शी, विश्वसनीय, परेशानी मुक्त और लागत प्रभावी बनाता है.



[ad_2]

Source