[ad_1]

मुंबई पहुंची पटना पुलिस की टीम नए और ठोस सबूत जुटा रही है. बिहार पुलिस की टीम को बैंक से काफी अहम जानकारी मिली है. पुलिस के मुताबिक, सिर्फ 90 दिनों में रिया चक्रवर्ती ने three करोड़ से अधिक रुपए खर्च किए हैं.

पटना. सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले (Sushant Singh Rajput demise Case) में इन दिनों लगातार नए अपडेट मिल रहे हैं. ताजा जानकारी यह है कि मुंबई (Mumbai) में आज पटना पुलिस (Patna Police) ने रूमी जाफरी (Rumi Jaffrey) से लंबी पूछताछ की है. आपको बता दें कि रूमी जाफरी 70 फिल्मों के स्क्रिप्ट राइटर (Script author) हैं. सूत्रों के अनुसार, रूमी जाफरी ने रिया और सुशांत के संबंधों पर बहुत कुछ बताया है. पुलिस का कहना है कि रूमी के द्वारा दिया गया बयान बेहद अहम है.

90 दिनों में रिया ने खर्चे three करोड़ से अधिक

इस बीच सूत्रों ने बताया कि मुंबई पहुंची पटना पुलिस की टीम वहां नए और ठोस सबूत जुटा रही है. बिहार पुलिस की टीम को बैंक से काफी अहम जानकारी मिली है. पुलिस के मुताबिक, सिर्फ 90 दिनों में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty, ) ने three करोड़ से अधिक रुपए खर्च किए हैं. आपको ध्यान होगा कि इस मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है. प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने शुक्रवार को अभिनेत्री और उनके परिवार के खिलाफ बिहार पुलिस की प्राथमिकी के आधार पर धनशोधन का एक मामला दर्ज किया था.

पुलिस को उम्मीद घर में छुपे हैं कई राजमुंबई में जांच कर रही पटना पुलिस आज सुशांत सिंह के घर का फुटेज लेगी. इसके साथ ही मुंबई पुलिस (Mumbai Police) से सीसीटीवी (CCTV) हासिल करने की भी कोशिश करेगी. बता दें कि पटना पुलिस की पूछताछ में सुशांत के नौकर ने घटना के एक दिन पहले पार्टी से इनकार किया था, लेकिन पटना पुलिस टीम को है यकीन है कि सीसीटीवी फुटेज कई रहस्य छिपे हैं. इस बात की जानकारी पटना पुलिस के एक अधिकारी ने न्यूज 18 को नाम न बताने की शर्त पर दी है.
पटना पुलिस टीम के इस अधिकारी ने न्यूज 18 को बताया कि सुशांत के नए ड्राइवर और स्टाफ से पुलिस को बातचीत करने में परेशानी हो रही है. दरअसल बातचीत करने के लिए सही टाइम नहीं मिल रहा है. वहीं, मुंबई पुलिस आज बकरीद में व्यस्त है, लिहाजा पटना पुलिस खुद इस मामले की जांच आगे बढ़ाना चाहती है, लेकिन मुश्किलें पेश आ रही हैं.



[ad_2]

Source