[ad_1]

यूपी में बारिश पर लगा ब्रेक (न्यूज 18 ग्राफिक्स)
UP Weather Alert: प्रदेश के बाकी इलाकों में बारिश की कोई संभावना फिलहाल दिखाई नहीं देती. बारिश का सिलसिला थमने की वजह से उमस और गर्मी में इजाफा होगा. खासकर बढ़ती उमस से लोगों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
रविवार को बस दो जगह हुई बारिश
यही वजह रही कि प्रदेश में 2 शहरों को छोड़कर रविवार को कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई. हरदोई में 6 मिली मीटर जबकि जबकि जबकि आगरा में 7.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. प्रदेश के बाकी किसी भी शहर में इतनी बारिश नहीं हुई जिसे दर्ज किया जा सके. हालांकि मौसम विभाग ने पूर्वांचल के 20 शहरों में सोमवार को अच्छी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया था और चेतावनी भी जारी की थी, लेकिन हवाओं के बदले रुख के कारण बारिश नहीं हुई.
रविवार को प्रदेश के किसी भी शहर में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज नहीं किया गया. इटावा में सबसे ज्यादा तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आगरा और बुंदेलखंड के इलाके में तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया लेकिन अगले three दिनों में तापमान के बढ़ने की संभावना जताई गई है.
[ad_2]
Source