[ad_1]

Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में अब तक 10,414 लोगों की जान इस वायरस के चलते जा चुकी है
नई दिल्ली:
Delhi Coronavirus Updates: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 758 नए मामले दर्ज कि गए हैं जबकि 30 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,21,439 जबकि मृतकों का आंकड़ा 10,414 हो गया. वहीं इस दौरान 1370 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 6,03,758 लोग ठीक हो चुके हैं. बता दें कि पिछले 24 घंटे में यहां अब तक की सबसे कम संक्रमण दर दर्ज की गई जो कि सिर्फ़ 0.88% रही. दिल्ली में कोरोना से रिकवरी रेट 97.15% हो गया जो कि अब तक सबसे ज़्यादा है, वहीं एक्टिव मरीज़ केवल 1.17% रह गए हैं. यहां कोरोना से डेथ रेट 1.68% और पॉजिटिविटी रेट 0.88% हो गई है. पिछले 24 घंटों में यहां 85,749 टेस्ट कि गए.
यह भी पढ़ें
ICMR ने बताया- भारत की Covaxin ने खींचा दुनिया का ध्यान, Lancet ने डेटा में दिखाई दिलचस्पी
अगर पूरे देश की बात करें तो भारत (Coronavirus India Report) में संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ पार हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,01,46,845 हो गई.
पिछले 24 घंटों में (गुरुवार सुबह eight बजे से लेकर शुक्रवार सुबह eight बजे तक) कोरोना के 23,067 नए मामले सामने आए. पिछले 24 घंटों में 24,661 मरीज ठीक हुए. इस दौरान 336 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई. अब तक कुल 97,17,834 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,47,092 लोगों की जान गई है.
कोरोना वायरस के फोबिया के कारण बढ़ रहे हार्ट अटैक से मौत के मामले
[ad_2]
Source hyperlink