
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी समेत 10 नव निर्वाचित व्यक्तियों ने सोमवार को राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली. संसद के उच्च सदन के लिए उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और कर्नाटक से चुन कर आए लोगों को शपथ दिलाई गई. कोविड-19 महामारी के कारण उन्हें राज्यसभा कक्ष में शपथ दिलाई गई. कर्नाटक से नारायण कोरगप्पा, उत्तर प्रदेश से बृजलाल, गीता उर्फ चन्द्रप्रभा, रामजी, हरद्वार दुबे, हरदीप सिंह पुरी, नीरज शेखर, बी एल वर्मा और राम गोपाल यादव तथा उत्तराखंड से नरेश बंसल ने शपथ ली.

