Christmas Decoration: रंग-बिरंगी लाइटों से क्रिसमस पर ऐसे सजाएं अपना घर

[ad_1]

Christmas Weekend Near Delhi: दिल्ली के पास इन खूबसूरत जगहों पर एन्जॉय करें क्रिसमस वीकेंड

घर को सजाते समय इन बातों का रखें ध्यान…

1.जब आपको सजावट खुद करनी है, तो क्रिसमस से कम से कम एक सप्ताह पहले करें, ताकि आप इसे बहुत ही क्रिएटिविटी के साथ आराम से कर सकें.

2.फेयरी लाइट काफी नाजुक होती हैं और आसानी से खराब हो सकती हैं. तो हमेशा सजावट के लिए अच्छी क्वालिटी की लाइटें खरीदने की कोशिश करें.

3.आप फेयरी लाइट के साथ सजावट के लिए नए-नए इंटरनेट पर देख सकते हैं.

फेयरी लाइट्स से घर को सजाने के तरीके

लव शेप में सजावट

अपने बेडरूम में फेयरी लाइट्स लेकर हार्ट शेप में सजावट करें. हार्ट शेप के अलावा आप और भी शेप बना सकते हैं.

फेयरी लाइट्स से बनाएं लालटर्न

फेयरी लाइट से लालटर्न बनाकर अपने क्रिसमस डेकोरेशन के आसपास किसी कोने पर लगा सकते हैं.

लाइट से बनाएं फोटो गैलरी

फेयरी लाइट्स को दीवारों पर लगाकर क्लिप की मदद से उनमें थोड़ी-थोड़ी दूरी पर फोटोज़ लगाएं, जो देखने में काफी खूबसूरत लगेगा.

दीवारों पर अलग-अलग डिजाइन बनाएं

दीवारों पर आप कई तरह की डिजाइन में रंग-बिरंगी फेयरी लाइट्स लगा सकते हैं, जो देखने में बहुत खूबसूरत लगेगा.

यह भी पढ़ें- 

12 साल के बच्चे ने Christmas पर गिफ्ट में मिले मैग्नीफाइंग ग्लास से यार्ड में लगाई आग और फिर… देखें Video

क्रिसमस के दिन ‘नाराज’ कछुए ने घर में लगा दी थी आग, फिर हुआ ये…

शख्स ने पहले लूटा बैंक और फिर Merry Christmas चिल्लाते हुए हवा में उड़ा दिए सारे पैसे

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की क्रिसमस डेट वायरल, देखें Pics

Island पर परिवार मना रहा था पिकनिक, अचानक केकड़ों ने कर दिया Attack, देखें भयावह Photos

Newsbeep

Listen to the newest songs, solely on JioSaavn.com

[ad_2]

Source hyperlink