back

[ad_1]

धारावी में कोविड-19 केस हुए जीरो तो अजय देवगन का यूं आया रिएक्शन

अजय देवगन (Ajay Devgn) का ट्वीट हुआ वायरल

खास बातें

  • धारावी में कोविड-19 के केस हुए जीरो
  • अजय देवगन का यूं आया रिएक्शन
  • ट्वीट कर कही ये बात

नई दिल्ली:

भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 7.98 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 17.50 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. इसी बीच मुंबई से कोरोनावायरस (Covid 19) को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल, शहर के धारावी इलाके में अब कोविड-19 जीरो हो चुका है. इस बात की जानकारी एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) ने ट्वीट करके दी. 

यह भी पढ़ें

Newsbeep

अजय देवगन (Ajay Devgn Twitter) ने ट्वीट करते हुए लिखा, “क्रिसमस हमारे लिए खुशियां लेकर आया, धारावी में कोविड 19 के मामले जीरो दर्ज किए गए.” अजय देवगन के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें, देश में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या  1 करोड़ पार हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,01,69,118 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शुक्रवार सुबह Eight बजे से लेकर शनिवार सुबह Eight बजे तक) कोरोना के 22,273 नए मामले सामने आए हैं.

पिछले 24 घंटों में 22,274 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 251 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 97,40,108 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,47,343 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या three लाख से नीचे है. इस समय देश में 2,81,667 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 95.78 प्रतिशत पर पहुंच गया है. यह अब तक सबसे ज्यादा है. पॉजिटिविटी रेट 2.6 फीसदी है. डेथ रेट 1.44 प्रतिशत है. 25 दिसंबर को 8,53,527 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 16,71,59,289 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.



[ad_2]

Source hyperlink