[ad_1]

सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गैरसैंण तक सड़क की सीएम की मांग पर प्रोजेक्ट रिपोर्ट जल्द भेजने को कहा.

देहरादून. ऑल वेदर रोड में वन विभाग की रुकावटें जल्द दूर की जाएं और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस रोड का निर्माण काम तेज़ी से किया जाए. शुक्रवार को ऑल वेदर रोड की हाई लेवल मीटिंग में केंद्र और राज्य के वन विभाग के अधिकारियों को ये निर्देश दिए गए. इस हाई लेवल मीटिंग में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और इसी विभाग के राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह, वन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और सीएम त्रिवेंद्र रावत शामिल हुए.  यह भी फ़ैसला किया गया कि गंगोत्री-यमुनोत्री रूट पर रोड को इको सेंसटिव जोन से बाहर किया जाएगा ताकि काम तेजी से हो सके.

पूरा उत्तराखंड सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण 

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मंत्रालय द्वारा चारधाम परियोजना से सम्बन्धित सभी प्रकार की क्लीयरेंस का निस्तारण तेजी के साथ किया जा रहा है.

सड़क परिवहन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि उत्तराखण्ड का पूरा क्षेत्र सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है. चारधाम परियोजना सभी प्रकार के मार्गों के काम को तेजी से पूर्ण करने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार के अधिकारियों को अपनी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी. सभी प्रकार की क्लीयरेंस के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी निभाते हुए क्लीयरेंस एवं आपत्तियों का निस्तारण करना होगा.

गैरसैंण तक सड़क पर सहमति 

सीएम ने गैरसैंण को जोड़ने वाले एनएच-87 को डेवलप करने का अनुरोध किया क्योंकि गैरसैंण अब ग्रीष्मकालीन राजधानी बन चुकी है. इस पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने सहमति दी और प्रोजेक्ट रिपोर्ट जल्द भेजने को कहा.

एनएच 309-ए को 2 लेन करने की बात भी सीएम ने कही ताकि पिथौरागढ़, मुनस्यारी, गंगोलीहाट, बेरीनाग टूरिस्ट स्टेशन्स जुड़ जाएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सभी स्टेशन टूरिज्म के लिहाज से अहम हैं.

बता दें कि 2016 में 826 किलोमीटर लंबी ऑलवेदर रोड का काम शुरू हुआ था. 12 हज़ार करोड़ रुपये लागत वाले इस प्रोजेक्ट में अब तक 350 किलोमीटर सड़क का काम पूरा हो चुका है.



[ad_2]

Source