[ad_1]
मंगलवार देर रात तक छापेमारी कर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) करने में सफलता हासिल की. वहीं इस मामले में अभी पुलिस (Police) अधिकारी कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं है. इस मामले आज दोपहर बाद फरीदाबाद (Faridabad) के नए पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं.
फरीदाबाद. उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) जिले में आठ पुलिसकर्मियों की शहादत मामले में हरियाणा पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. सूत्रों की माने तो हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने इस मामले में फरीदाबाद (Faridabad) से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन तीन आरोपियों में एक विकाद दुबे का खास और इस हत्याकांड में नामजद बताया जा रहा है. सूत्रों की मानें तो पुलिस ने जिस ओयो होटल पर छापा मारा था उसी होटल में ये आरोपी रुके हुए थे. पुलिस के आने से पहले ये वहां से निकलने में कामयाब हुए थे.
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चार पिस्तौल और 50 कारतूस बरामद किए हैं. इनमें दो पिस्तौल उत्तर प्रदेश पुलिस के मारे गए कर्मचारियों की है. आरोपियों में से एक उत्तर प्रदेश हत्याकांड में शामिल विकास के बेहद करीबी प्रभात उर्फ कार्तिकेय को भी गिरफ्तार किया है. पुलिसकर्मियों के हत्याकांड में कार्तिकेय शामिल रहा था. वहीं फरीदाबाद के रहने वाले अंकुर और उनके पिता श्रवण को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने खेड़ी पुल थाना इलाके में छापा मारा था. जहां से विकास के ओयो रूम में रुके होने की जानकारी मिली थी. जब तक पुलिस को ही रूम में पहुंची तब तक विकास निकल चुका था. दोपहर में तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
मंगलवार देर रात तक छापेमारी कर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. वहीं इस मामले में अभी पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं है. इस मामले आज दोपहर बाद फरीदाबाद के नए पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं.विकास दुबे अभी तक फरार
इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी विकास दुबे लगातार फरार चल रहा है. उसे अपने एनकाउंटर का शक है. बताया जा रहा है कि वह अपने वकीलों के माध्यम से कोर्ट में सरेंडर करने की फ़िराक में है. उसकी लास्ट लोकेशन फरीदाबाद में मिली थी, जब वह एक होटल में रुकने के लिए कमरा लेने पहुंचा. लेकिन जब तक पुलिस पहुंचती, वह चला गया था. अब फरीदाबाद से उसके दो करीबियों को एसटीएफ ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस को शक है कि वह हरियाणा या दिल्ली के कोर्ट में सरेंडर करने की कोशिश में है.
विकास दुबे का करीबी अमर दुबे ढेर
बताया जा रहा है कि विका दुबे का करीबी अमर दुबे भी उसके साथ फरीदाबाद में ही था. लेकिन एसटीएफ के दबाव में उसे वहां से भागना पड़ा. वह हमीरपुर के मौदहा स्थित अपने रिश्तेदार के यहां छिपने जा रहा था. लेकिन एसटीएफ ने विकास दुबे के सभी करीबियों और रिश्तेदारों के यहां नजर बना रखी थी. जब पुलिस और एसटीएफ ने उसे घेरा तो उसने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद जवाबी फायरिंग में वह ढेर हो गया.
[ad_2]