[ad_1]
यह बैंड भागलपुर जिले के बबरगंज थाने के अंतर्गत महेशपुर के मड़वा गांव में बजवाई गई और इसका कारण था पिछले कई सालों से फरार चल रहे अपराधी चंदन यादव का सरेंडर न करना.
बैंड बजवाने के बाद साटा इश्तेहार
इस वीडियो में पुलिसवाले एक अपराधी के घर के बाहर बैंड बजवा रहे हैं. बैंड बजवाने और लोगों से उसके बारे में जानकारी लेने के बाद पुलिस घर की दीवार पर इश्तेहार चस्पा करती है. जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वार यह बैंड भागलपुर जिले के बबरगंज थाने के अंतर्गत महेशपुर के मड़वा गांव में बजवाई गई और इसका कारण था पिछले कई सालों से फरार चल रहे अपराधी चंदन यादव का सरेंडर न करना. पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के तहत घर पर पहुंचकर इश्तेहार चस्पा किया.
बाजा बजते ही जमा हो गई भीड़बिना लग्न के ही मुहल्ले में बैंड बाजा की आवाज आई तो लोग उत्सुकतावश देखने पहुंचे तो पता चला कि भागलपुर पुलिस बैंड बाजे के साथ चंदन यादव के घर पर पहुंची है. इस दौरान पुलिस ने चंदन के घरवालों से उसके बारे में पूछताछ भी कि फिर जल्द से जल्द सरेंडर करवाने को भी कहा. पुलिस टीम से जुड़े लोगों ने गांव वालों को बताया कि अगर समय सीमा के अंदर चंदन यादव ने पुलिस के सामने सरेंडर नहीं किया तो उसके घर की कुर्की भी की जाएगी.
[ad_2]
Source