[ad_1]
परिवार के सभी सदस्यों समेत घर में काम करने वाले सभी कर्मचारियों के भी कोरोना (COVID-19) सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे. 2 सदस्यों के अलावा सभी निगेटिव हैं.
साथ रहते हैं भाइयों के परिवार
बता दें कि दिलीप रावत और उनके दो भाइयों के परिवार साथ ही रहते हैं. इस संयुक्त परिवार में दिलीप रावत और उनकी पत्नी के अलावा दो भाईयों की पत्नियों और दोनों के दो-दो बच्चे शामिल हैं.
तीन दिन पहले उनके भाई की पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं तो स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परिवार के सभी सदस्यों समेत घर में काम करने वाले सभी कर्मचारियों के भी कोरोना सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे. अब जिनमें से दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.विधायक का सैंपल नहीं लिया
इनके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से जिन लोगों के सैम्पल भेजे गए थे उनमें उनके घर में काम करने वाले एक नौकर और उसकी पत्नी समेत दो बच्चे भी शामिल हैं. विधायक के साथ रहने वाले एक सहायक युवक के सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया था, वह भी निगेटिव आया है.
ख़ास बात यह है कि विधायक दिलीप रावत का कोरोना सैंपल नहीं लिया गया है. इसकी वजह यह है कि सिद्धबली मंदिर का महंत होने के वजह से वह सावन माह में मंदिर में ही रहते हैं, घर नहीं जाते. पूरे महीने के दौरान उनका परिवार से संपर्क नहीं हुआ है इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने उनका सैंपल लेने की ज़रूरत भी नहीं समझी.
[ad_2]
Source