[ad_1]
इसके अलावा अररिया में 17, अरवल में 9, औरंगाबाद में 10, बांका में 9, भोजपुर में 14, बक्सर में 17 दरभंगा में 9, पूर्वी चंपारण में 21, गोपालगंज में 23, जमुई में चार, जहानाबाद में पांच, कैमूर में 25 किशनगंज में 12, लखीसराय में 10, मधेपुरा में तीन, मधुबनी में एक, सहरसा में 13, सारण में चार, शेखपुरा में 13, शिवहर में 9, सीतामढ़ी में चार और सुपौल में आठ मरीज मिले हैं.
#BiharFightsCoronaUpdate of the day.
➡️ 1320 extra #COVID19 +ve instances in Bihar taking the full to 20173.➡️ No.of recovered instances until now could be 13019.
The break up is as follows. #BiharHealthDept pic.twitter.com/N9EVep3Ntf
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) July 15, 2020
विगत 24 घंटे में कुल 10052 सैम्पल की जांच हुई है. अब तक कुल 13533 मरीज ठीक हुए हैं जबकि 174 लोगों की मौत हो चुकी है. वर्तमान में COVID 19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 6466 है. बिहार में बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे है.
मुख्यमंत्री आवास समेत अन्य सरकारी कार्यालयों में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद अब राजभवन में भी कोरोना फैलने की खबर मिल रही है. पटना गर्वनर हाउस में एक साथ 20 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिले पाये गए हैं. इससे पहले बिहार भाजपा के अध्यक्ष संजय जायसवाल भी कोरोना पॉजिटिव पाये गए.
[ad_2]
Source