[ad_1]

पटना. बिहार में कोरोना वायरस (Corona virus) कहर बरपा रहा है. बुधवार को शाम 6.00 बजे तक नये मिले 1320 कोरोना मरीजों के साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 20000 के पार हो गई है. प्रदेश में अब कुल   20173 कोरोना मरीज (Corona affected person) पाए जा चुके हैं. हालांकि इनमें से अब तक 13533 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. वहीं आज कुल छह मरीजों की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या तक 174 तक पहुंच गई है. बुधवार को मिले कोरोना मरीजों में सबसे अधिक पटना में 242, भागलपुर में  125, पश्चिम चंपारण में 93, सीवान में 90, खगड़िया में 80, बेगूसराय में 75,  मुजफ्फरपुर में 59,  नवादा में 52, गया में 43, कटिहार में 32, मुंगेर में 32, नालंदा में 37, पूर्णिया में 24 रोहतास में 37 समस्तीपुर में 34, वैशाली में 25 मरीज मिले हैं

इसके अलावा अररिया में 17, अरवल में 9, औरंगाबाद में 10, बांका में 9, भोजपुर में 14, बक्सर में 17 दरभंगा में 9,  पूर्वी चंपारण में 21, गोपालगंज में 23, जमुई में चार,  जहानाबाद में पांच, कैमूर में 25 किशनगंज में 12, लखीसराय में 10, मधेपुरा में तीन, मधुबनी में एक, सहरसा में 13, सारण में चार, शेखपुरा में 13, शिवहर में 9,  सीतामढ़ी में चार और  सुपौल में आठ मरीज मिले हैं.

विगत 24 घंटे में कुल 10052 सैम्पल की जांच हुई है. अब तक कुल 13533 मरीज ठीक हुए हैं जबकि 174 लोगों की मौत हो चुकी है.  वर्तमान में COVID 19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 6466 है. बिहार में  बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे है.

मुख्यमंत्री आवास समेत अन्य सरकारी कार्यालयों में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद अब राजभवन में भी कोरोना फैलने की खबर मिल रही है. पटना  गर्वनर हाउस में एक साथ 20 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिले पाये गए हैं. इससे पहले बिहार भाजपा के अध्यक्ष संजय जायसवाल भी कोरोना पॉजिटिव पाये गए.



[ad_2]

Source